तिंदवारी। कस्बे में अवैध ऑटो स्टैंड दुर्घटनाओं का कारण बने हुए हैं। इनके रोड पर बेतरतीब ढंग से खड़े होने की वजह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद न ही पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है। पुलिस और पालिका अधिकारी एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।
कस्बे में बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर किनारे- किनारे करीब आधा दर्जन अवैध ऑटो स्टैंड बने हैं। बेंदा, छापर, जसईपुर व बगिया, बिछवाही, भिडौरा की और से आने वाले ऑटो कस्बे में भिडौरा तिराहे पर नेशनल हाईवे के किनारे किनारे खड़े हो जाते हैं। इसी प्रकार से गोधनी, पिपरगवां व गोखरही, सेमरी, मुंगुस की ओर से आने वाले ऑटो ब्लॉक के सामने, पपरेंदा की ओर से आने वाले ऑटो पीएचसी के सामने बने अवैध रूप से ऑटो स्टैंड में खड़े हो जाते हैं।
कस्बा निवासी संजय गुप्ता, मोहित शर्मा, दिनेश कुमार ने बताया कि भिडौरा तिराहे में ऑटो खड़े होने से दूसरी ओर से आने वाले वाहन दिखाई नहीं पड़ते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। ईओ रामबदन का कहना है कि मना करने के बावजूद हाईवे किनारे ऑटो खड़ा करते हैं, पुलिस प्रशासन मदद करे तो यहां खड़े होने से ऑटो को रोका जा सकता है।