संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Sat, 14 Oct 2023 01:21 AM IST
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कार टोल प्लाजा के गेट पर बने डिवाइडर से जा टकराई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार को काटकर अंदर फंसे घायल युवक को बाहर निकाला गया, मगर सीएचसी पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सुल्तानपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे के बारा टोल प्लाजा के गेट पर बने डिवाइडर से टकरा गई। टोल कर्मियों के अनुसार हादसे के बाद कार धुएं से घिर गई। टोल कर्मियों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और कार में आग नहीं भड़कने दी। कार कई जगह से पिचक गई थी। पुलिस नहीं पहुंची तो टोल कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद कार के गेट व बाॅडी को काट कर अंदर फंसे युवक को बाहर निकाला।
हाईवे एंबुलेंस से उसे सीएचसी हैदरगढ़ भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अमेठी जिले के थाना शुकुलबाजार के पूरेलाल गांव निवासी आदर्श (20) के रूप में हुई है। उसके पिता रमेश कुमार सरोज अयोध्या के कुमारगंज अस्पताल में डॉक्टर बताए जा रहे हैं।