जागरण संवाददाता, बरेली। बेसहारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए रात भर रखवाली करने निकले दो किसानों को कार ने कुचल दिया। रविवार रात को नशे में धुत चालक उन्हें कार में 10 मीटर तक घसीटता ले गया। इसके बाद कार खाई में पलटी तब दोनों किसानों के शव छिटककर गिरे। पुलिस का कहना है कि चालक गणेश वर्मा नशे में था। वह भी गंभीर रूप से घायल है।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पशुओं से निजात के इंतजाम नहीं किए गए। पूरी रात खेतों में गुजारनी होती है। ये दोनों किसान लगातार रखवाली से थकने के कारण सड़क किनारे बैठ गए थे, इतने में कार ने कुचल दिया।
रविवार शाम को फसलों की रखवाली करने गए
हरदासपुर गांव में रहने वाले विशाल और पुरुषोत्तम रविवार शाम को फसलों की रखवाली करने गए थे। रात 10 बजे दोनों बातें करते हुए शाहबाद रोड पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार, वे सड़क किनारे बैठे थे इतने में शाहबाद की ओर से तेज गति में कार आई।
रात में उसकी सिर्फ हेडलाइट दिख रही थीं इसलिए गति का अनुमान नहीं हुआ। अनियंत्रित कार ने दोनों को कुचल दिया। उनके हाथ-पैर कार के हिस्से में फंसे होने से घिसटते जा रहे थे। अचानक कार दायीं ओर मुड़कर खाई में पलट गई।
पुलिस आने पर बाहर निकाला गया चालक
इस बीच शोर शराबा सुनकर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने विशाल और पुरुषोत्तम के शव बाहर निकाले। पुलिस बुलाई गई, तब कार में फंसा चालक गणेश बाहर निकाला जा सका। उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
घटना से गुस्साई भीड़ ने जाम लगाया तब एसडीएम गोविंद मौर्य और सीओ डा. दीप शिखा फोर्स लेकर पहुंची। रात 12 बजे तब ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार नहीं थे।
यह भी पढ़ें: UP Police: मुख्यमंत्री योगी ने थपथपाई यूपी पुलिस की पीठ, बोले- हम हाथी से हैंडसेट तक पहुंचे, एआई पर रखे विचार