Bareilly News: ऑडिटोरियम और मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य जल्द पूरा करें


Eco driver ran away with the goods of laborers on the pretext of getting CNG put

शाहजहांपुर के अंटा चौराहा के पास ​निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण के दौरान निदे्र​शित करते नग

शाहजहांपुर। अंटा चौराहे के पास निर्माणाधीन बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम और हनुमतधाम पर मल्टीलेवल कार पार्किंग का नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधितों को दिए।

निर्माणाधीन ऑडीटोरियम में जहां फिनीशिंग का कार्य हो रहा है तो वहीं मल्टीलेवल कार पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं ने बताया कि बकाया कार्य भी जल्द पूरा करा लिया जाएगा। यह ही यह दोनों ही जनता को सौंप दिए जाएंगे।

नगर आयुक्त ने बताया कि ऑडिटोरियम में जहां बैठकें और समारोह हो सकेंगे। वहीं मल्टीलेवल कार पार्किंग स्थल का निर्माण होने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी। बताया कि मल्टीलेवल कार पार्किंग स्थल के प्रथम तल पर रेस्टोरेंट के लिए हाल बनाया जा रहा है। जल्द ही इसका भी संचालन शुरू करा दिया जाएगा। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबधंक रघुवंश राम, स्थानिक अभियंता सुशील कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित आदि मौजूद रहे।

‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम की तैयारियां देखीं

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने शासन से प्राप्त निर्देशों के बाद चिह्नित स्थल एवं नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में एक अक्तूबर को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक चलने वाले ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान करें’ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। वह घंटाघर पर चिह्नित स्थल पहुंचे। जहां संबंधित को निर्देशित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से श्रमदान की अपील की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *