BAREILLY NEWS : न्यू ईयर में स्काईवॉक पर लीजिए फूड का मजा


BAREILLY NEWS : न्यू ईयर में स्काईवॉक पर लीजिए फूड का मजा

By: Inextlive | Updated Date: Thu, 14 Dec 2023 01:15:48 (IST)

अगर आप घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन है तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. स्मार्ट सिटी के तहत शहर के पटेल चौक पर बन रहा स्काईवॉक दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद नए साल में बरेलियंस को इसकी सौगात मिल जाएगा. स्काईवॉक का सबसे बड़ा आकर्षण होगा इसका फूड कोर्ट और 200 दुकानें. जमीन से करीब 20 फीट की ऊंचाई पर इस स्काईवॉक में घूमना, खान-पान की चीजों का लुत्फ उठाना और दूसरी चीजों की परचेजिंग करना बरेलियंस के लिए बिलकुल नया अनुभव होगा. जब यह स्काईवॉक पब्लिक के लिए ओपन हो जाएगा तो यह बरेली शहर को एक नई पहचान भी देखा.

<div id="articleBody-1" data-count="5-6–by-” readability=”85.70253929867″>

बरेली (ब्यूरो)। अगर आप घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन है तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर के पटेल चौक पर बन रहा स्काईवॉक दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद नए साल में बरेलियंस को इसकी सौगात मिल जाएगा। स्काईवॉक का सबसे बड़ा आकर्षण होगा इसका फूड कोर्ट और 200 दुकानें। जमीन से करीब 20 फीट की ऊंचाई पर इस स्काईवॉक में घूमना, खान-पान की चीजों का लुत्फ उठाना और दूसरी चीजों की परचेजिंग करना बरेलियंस के लिए बिलकुल नया अनुभव होगा। जब यह स्काईवॉक पब्लिक के लिए ओपन हो जाएगा तो यह बरेली शहर को एक नई पहचान भी देखा।

यूपी में है पहला
बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसरों की मानें तो यूपी में पहला ऐसा स्काईवॉक बरेली में ही तैयार किया जा रहा है। स्काईवॉक की यूटिलिटी को बढ़ाने के लिए इसमें 200 दुकानें तैयार की जाएंगी और फिर इनका एलॉटमेंट होगा। एलॉटमेंट को लेकर एक पॉलिसी बनाई जाएगी। इसके बाद ही इनका एलॉटमेंट होगा। स्काईवॉक पर मार्केट तैयार होने के बाद यहां पर आने वाले लोग एंज्वॉय कर सकेंगे।

बढ़ेगा रोजगार
स्मार्ट सिटी की तरफ से बनाए जा रहे स्काईवॉक में जो दुकानें बन रही हैं, उनसे सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अफसरों की मानें तो इन दुकानों को दिसंबर लास्ट तक तैयार कर लिया जाएगा। यह दुकानें दो बाई ढाई फीट की होंगी। इन दुकानों का निर्माण भी स्मार्ट सिटी की तरफ से ही कराया जा रहा है। दुकानों को तैयार कराने के बाद इनको आम लोगों को आंवटित किया जाएगा।

नहीं होगा अतिक्रमण
स्काईवॉक का निर्माण पूरा होने के बाद जब इसकी दुकानें आवंटित की जाएंगी तो, इसके बाद चौराहे के आस-पास एरिया जो भी फड़-खोखे हैं, उन्हें हटाया जाएगा। उनका रोजगार चौपट न हो, इसके लिए उन्हें स्काईवॉक पर दुकानें आवंटित की जाएंगी। इसके लिए उन्हें आवंटन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। इसके बाद लोगों को चौराहे के आस-पास अतिक्रमण से भी निजात मिल जाएगी।

स्काईवॉक पर इनको मिलेगी जगह
स्काईवॉक में बनी दुकानें किसको एलॉट होंगी, इसको लेकर भी स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों के बीच मंथन हुआ है। अफसरों का कहना है कि इन दुकानों में काफी कैफे, पान का स्टाल, कोल्ड ड्रिंक के साथ मैगी प्वाइंट आदि होंगी। दुकानों के स्पेश के हिसाब से एलॉट किया जाएगा। यह पहले ही तय कर लिया जाएगा कि जो दुकान अलॉट की जा रही है उसमें किस आइटम की शॉप ओपन होगी।

24 घंटे मिलेगी बिजली
स्काईवॉक पर आने-जाने के लिए लिफ्ट भी हैं और एस्केलेटर भी। इनके संचालन के लिए 24 घंटे बिजली की जरूरत होगी। इसके अलावा यहां जो मार्केट होगी, उसके लिए भी बिजली की जरूरत होगी। इसको ध्यान में रखते ही स्काईवॉक पर 24 घंटे बिजली सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए 280 केवीए के चार ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *