बरेली। सोमवार को प्रेमनगर के बानखाना चौराहे पर बनी मठिया के कुछ हिस्से पर कार चढ़कर निकल गई। इससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर हंगामा किया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दी है।
सोमवार शाम पांच बजे काले रंग की कार तंग गली से होकर गुजरी। कार का कुछ हिस्सा चौराहे पर बनी मठिया (धर्मस्थल) पर चढ़ा और कार आगे निकल गई। कार चढ़ने से मठिया आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर खड़े स्थानीय लोगों ने सपा पार्षद की कार रोक ली और उससे नोकझोंक की। कुछ ही देर में कार चढ़ाने का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग मौके पर जुटने लगे। सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर संगठन के लोगों को शांत किया।
संगठन के लोग थाने पहुंचे। बजरंग दल के महानगर संयोजक केवलानंद गौड़ ने कार नंबर का जिक्र करते हुए तहरीर दी और इसे सोची समझी साजिश बताया। प्रेमनगर थाने में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक हिंदू नेता ने आरोप लगाया कि सपा पार्षद कार्रवाई कराने वाले लोगों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है। हिंदू संगठन के मिथुन चौधरी, सुशील शर्मा गब्बर, स्नेह कुमार, विजय चौहान, रोहित कुमार और मिंटू सिंह ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया।