![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2023/09/bareilly_1638345241.jpeg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
बरेली। बहेड़ी में बस रहे मेगा फूड पार्क से 30 मीटर की दूरी पर नदी होने से भविष्य में खतरे की चिंता है। लिहाजा, यहां चहारदीवारी के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। 5.93 करोड़ रुपये की लागत से 2,200 मीटर चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। सिंचाई विभाग को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। शनिवार को जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्यमियों को यह जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने की।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मेगा फूड पार्क बहेड़ी में डेयरी क्राफ्ट इंडिया लिमिटेड को भूखंड आवंटित हो गया है। यूपीसीडा के प्रतिनिधि ने चहारदीवारी के निर्माण के लिए किसानों से भूमि लिए जाने की जानकारी दी। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या के संबंध में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जल निगम ने 29.55 लाख रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है, जो सीडीओ को भेजा गया है। बंडिया रोड पर व रोड नंबर पांच पर नाला निर्माण का एस्टीमेट मुख्यालय भेजा गया है। औद्योगिक आस्थान सीबीगंज में पेड़ों की छंटाई का कार्य पूरा हो गया है। उद्यमियों ने यह एजेंडा हटाने को कहा। भोजीपुरा में निरस्त प्लॉट पुनर्जीवित करने के अनुरोध की संस्तुति हुई।