हेमंत राजू, बरनाला। Barnala Crime News: स्वास्थ्य विभाग बरनाला ने सीआईए पुलिस बरनाला की मदद से गांव ढिल्लवां में छापेमारी की गई व बड़ी मात्रा में नकली देसी घी व तेल बरामद किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीमा रानी ने मौके पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 12 सेंपल इकट्ठे किये।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली तेल घी तैयार करने वाले सामानों को किया जब्त
फूड सेफ्टी अधिकारी सीमा रानी ने बताया कि फूड सेफ्टी टीम द्वारा भरे गए सैंपलों की जांच के लिए टेस्टिंग लैब खरड़ भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली तेल व घी तैयार करने में प्रयुक्त सामान, भट्टियां, गैस, नापटोल के लिए कंडा, खाली बोतलें व अन्य उपकरण व अन्य कागजात रिकार्ड कर जब्त कर लिया गया है।
आरोपी की पुलिस कर रही तलाश
फूड सेफ्टी अधिकारी सीमा रानी ने बताया कि आरोपित सुरेश कुमार व उनके बेटे हिमांशू गर्ग निवासी तपा हाल आबाद लक्खी कालोनी गली नंबर सात बरनाला ने गांव में एक गोदाम किराये पर ले रखा था।
यह भी पढ़ें: Patiala Crime: नशा तस्करी में महिला सहित चार गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवा की गोलियां बेचते हुए दो लोगों को किया काबू
वहां पर ये गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस ने नामजद आरोपितों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीमा रानी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम समय-समय पर मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों की जांच करती रहेगी ताकि आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: Ludhiana Road Accident: कार चालक ने तीन लोगों को रौंदा-एक की मौत, घटना में दो घायल; पुलिस कर रही आरोपी की तलाश