![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/04/20240401113941397.jpeg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Mon, 01 Apr 2024 06:23 AM IST
रियासत इंटर कॉलेज पंखोबारी के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
बनकटी। बस्ती-महुली मार्ग पर रियासत इंटर कॉलेज पंखोबारी के पास अनियंत्रित ऑटो पलटने से मां-बेटी समेत पांच यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों ने निजी वाहन से घायलों को पीएचसी बनकटी भेजवाया। चिकित्सक ने चार घायलों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बाद महुली की तरफ से बस्ती जा रही यात्रियों से भरा ऑटो में एक उड़ता हुआ हड्डा घुस गया। उसे भगाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में सवार मुंडेरवा क्षेत्र के रामपुर निवासी 38 वर्षीय सुमैया व उसकी 6 वर्षीय बेटी सलमा तथा इसी क्षेत्र के दतुआखोर निवासी 30 वर्षीय राहुल तथा 28 वर्षीय विकास व कड़सरी निवासी 23 वर्षीय मो. बसीर को हाथ, पैर, सिर व कमर में चोटें आईं । राहुल के पैर व हाथ में गंभीर चोट देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।