Basti News: खेल महाकुंभ के तहत ब्लॉक में हुई प्रमोशनल क्रिकेट प्रतियोगिता


बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ रविवार से हो रहा है। इससे पूर्व शनिवार को प्रमोशनल क्रिकेट मैच सभी 14 ब्लॉकों में हुआ।

कुदरहा प्रतिनिधि के अुनसार, राघव राम बचन सरस्वती विद्या पीठ परिसर में प्रमोशनल मैच आयोजक मंडल व पत्रकार एकादश के बीच हुआ। इसमें आयोजक मंडल टीम विजयी रही। कप्तानगंज के बिहरा बाजार मिनी स्टेडियम में मीडिया और वॉलिंटियर्स एकादश के बीच खेले गए मैच में मीडिया की टीम विजयी रही। बहादुरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, झिनकू लाल त्रिवेनी राम चौधरी इंटर कालेज कलवारी में शनिवार को नेता एकादश व कर्मचारी एकादश के बीच प्रमोशनल मैच हुआ।इसमें कर्मचारी एकादश विजयी रही।

उधर, हर्रैया में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के तहत हर्रैया, विक्रमजोत और परशुरामपुर ब्लाॅक में मैदान का भूमि पूजन हुआ। हर्रैया के बीआरसी मैदान, विक्रमजोत के बाल्मिकी इंटर कॉलेज के मैदान और परशुरामपुर के नारायनपुर के मैदान में हर्रैया विधायक अजय सिंह ने भूमि पूजन किया। मौके पर वरुण सिंह, भानु सिंह, अमित चतुर्वेदी, गिरजेश बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *