Basti News: टायर फटने से चाय की दुकान में घुसी कार, मां-बेटी घायल


Car rammed into tea shop due to tire burst

र-टिनिच मार्ग पर बेलवरिया गांव के पास अनियंत्रित कार घुसी चाय की दुकान में।

टिनिच-गौर मार्ग पर बेलवरिया गांव के पास हुआ हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी

गौर। टिनिच-गौर मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही कार का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गई। दुकान चल रही नंदिनी (60) व उसकी बेटी जानकी (30) घायल हो गईं। कार दुकान को तोड़ते हुए खेत में जाकर पलट गई। कार चालक और उसमें बैठे तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई।

जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के लखाईपुर तारा गांव निवासी हरिश्चंद्र सिंह बस्ती से तीन अन्य दोस्तों के साथ कार से बहराइच जा रहे थे। पैकोलिया थाना क्षेत्र के गौर-टिनिच मार्ग स्थिति बेलवरिया गांव के पास कार का टायर फट गया। इससे अनियंत्रित होकर कार सड़क के किनारे छप्पर में चल रही चाय की दुकान में घुसते हुए खेत में जा पलटी।

आसपास के लोगों ने दौड़कर सभी को कार से निकाला और घायलों को सीएचसी ले गए। हादसे में चाय की दुकान चला रही आमा गांव की नंदिनी और जानकी गंभरी रूप से घायल हो गईं। मां-बेटी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कार चल रहे हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि सभी को मामूली चोटें आई हैं। पैकोलिया थाने के उपनिरीक्षक राम कलेश चौहान ने बताया कि कार चालक और गाड़ी में बैठे तीनों लोग सुरक्षित हैं। घायल मां-बेटी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *