Basti News: ट्रक की टक्कर से पेड़ से टकरा कर पलटी कार, पांच घायल


छावनी थाने के मझौआ दूबे गांव के पास हुआ हादसा

फतेहपुर से कुशीनगर जा रहे थे कार में सवार लोग

संवाद न्यूज एजेंसी

महराजगंज/छावनी (बस्ती)। छावनी थाने के मझौआ दूबे गांव के पास फोरलेन पर सोमवार की सुबह ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और एनएचएआई की टीम ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों की हालत नाजुक होने के कारण डाक्टर ने सभी को मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। घायलों में सभी कुशीनगर में गेस्ट हाउस चलाते हैं।

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के बिंदकी थाने के टिकरी मनौटी निवासी 32 वर्षीय पप्पू सिंह पुत्र ओम नरायण सिंह कई साल से गांव के लोगों के साथ कुशीनगर में रहकर गेस्ट हाउस चलाते हैं। सभी लोग कार से नवरात्र में पैतृक गांव गए थे। घर से पूजा पाठ करके सभी लोग कार से कुशीनगर वापस जा रहे थे। कार मयंक तिवारी चला रहे थे। सुबह करीब छह बजे छावनी थाना क्षेत्र के मझौवा दूबे गांव के पास कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर साइड में लगे पत्थर को तोड़ते हुए पेड़ से टकराकर पलट गई।

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। पप्पू सिंह के अलावा चालक मयंक तिवारी (22) पुत्र अवधेश तिवारी, नीरज कुमार (20) पुत्र स्व. श्रीअधार, शिवम सिंह (18) और विवेक सिंह (20) पुत्र स्व. बैजनाथ निवासी टिकरी मनौटी थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर हाल मुकाम हनुमान मंदिर, बेतियाहाता के पास थाना कैंट जनपद गोरखपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और हादसे की सूचना पुलिस और एनएचएआई को दी।

सूचना पर एसओ छावनी नरायण लाल श्रीवास्तव और एनएचएआई के शेषपाल चौधरी, अरविंद पांडेय, राजन सहित कई लोग पहुंच गए और घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने सभी घायलों को मेडिकल काॅलेज अयोध्या रेफर कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *