Basti News: परिवहन विभाग की आयुक्त ने लगाई क्लास.. कार ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों की होगी जांच


संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती

Updated Sat, 30 Sep 2023 12:46 AM IST

संवाद न्यूज एजेंसी

बस्ती। परिवहन विभाग में भारी वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस में किए जा रहे गड़बड़झाला का संज्ञान मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने लिया है। उन्होंने शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान परिवहन विभाग की जमकर क्लास ली। निर्देश दिए कि जनपद में संचालित किए जा रहे सभी प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों की जांच कराई जाए।

अमर उजाला ने 28 सितंबर को जिले में संचालित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों की पड़ताल की थी। इसमें कुछ ट्रेनिंग स्कूल कागज में संचालित पाए गए तो कुछ दुकानों और घरों में बोर्ड लगाकर चलाए जा रहे हैं। इस आशय की खबर प्रकाशित होने के बाद मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग की जमकर क्लास ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मोटर ट्रेनिंग स्कूलों की जांच कराकर वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत कराया जाए। मानक के विपरीत संचालित पाए जाने पर इन ट्रेनिंग सेंटरों पर कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाए।

इसके अलावा जनपद में संचालित हो रहे अवैध टैक्सी स्टैंडों को चिह्नित किया जाए। जहां अनधिकृत टैक्सी स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं, उसे बंद कराया जाए। डग्गामार वाहनों के संचलन पर भी प्रतिबंध लगाएं। अमर उजाला ने पिछले सप्ताह डग्गामार वाहनों के संचलन और अनधिकृत टैक्सी स्टैंडों पर पड़ताल करती हुई रिपोर्ट प्रकाशित की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *