Basti News: सोना-चांदी चमकेए ऑटो मोबाइल में दिखी रफ्तार


बाइक की एजेंसियों पर उमड़ी खरीदारों की भीड़

महंगाई के बावजूद चमका आभूषण कारोबार

संवाद न्यूज एजेंसी

बस्ती। खुशगवार मौसम के बीच धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमडी। ऑटोमोबाइल का कारोबार ऊंचाई पर देखने को मिला, वहीं महंगाई के बावजूद सर्राफा कारोबार भी खूब चमका। भीड़ के चलते शहर के तमाम रास्ते ठहर गए। गांधीनगर में तिल फेंकने की जगह रात नौ बजे तक नहीं रही। गांधीनगर की हर गली जाम हो गई।

धनतेरस पर बाजार में हुए कारोबार से व्यापारियों के चेहरे चमक उठे। छोटी-बड़ी सभी दुकानें खरीदारों से भरी रहीं। खरीदारों के आने-जाने का सिलसिला देर रात तक बना रहा। बाजार में भीड़ के चलते आवागमन प्रभावित हो गया। शहर के मुख्य बाजार गांधीनगर में भीड़ दोपहर दो बजे से ही शुरू हो गई। चार बजते-बजते गांधीनगर के सभी रास्तों पर आवागमन ठप हो गया। छोटे व दो पहिया वाहनों के आवागमन को लेकर पुलिस सतर्क रही।

ऑटोमोबाइल कारोबारी रवि चौधरी, पवन कुमार श्रीवास्तव आदि ने कहा कि इस बार भीड़ उमड़ी जरूर, मगर धनतेरस से पहले ही तमाम खरीदार वाहन खरीद ले गए। ऐसे में ऑटोमोबाइल का कारोबार ठीक-ठाक रहा। रवि चौधरी ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान से करीब 80 वाहन बिके। जबकि पवन ने बताया कि धनतेरस को 200 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई है।

धनतेरस पर सोने-चांदी व बर्तन का कारोबार जमकर हुआ। सराफा व्यवसायी कुंदन वर्मा ने बताया कि इस धनतेरस पर कारोबार अच्छा रहा है। पिछले धनतेरस के मुकाबले इस बार बाजार थोड़ा बढ़ा है। बर्तन व्यवसायी आलम ने कहा कि पिछला धनतेरस शनिवार को था। ऐसे में खरीदारी प्रभावित थी। इस बार ऐसा कुछ नहीं है। ऐसे में बिक्री बढ़ी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *