
मुंबई. आज क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला है. पूरे देश की निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर रहेंगी. भारत ने अभी तक अपने सभी 9 मैच जीते हैं और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए मैदान में उतरेगी. पूरे देश पर इसका खुमार चढ़ा हुआ है. ऐसे में सलमान खान और बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स कहां पीछे रहने वाले हैं. लेटेस्ट वीकेंड का वार सलमान खान ने घरवालों को बताया कि भारत ने सभी 9 मैच जीत कर फाइनल में जगह बना ली है और रविवार को ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप के लिए भिड़ंत होगी.
सलमान खान (Salnanb Khan) की यह बात सुनकर सभी घरवाले खुश हुए और घर में ही ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे. साथ ही घर वाले ‘इंडिया-इंडिया’ चिल्लाते हुए भी नजर आए. इतना ही नहीं, सलमान ने घरवालों को क्रिकेट से जुड़ा एक टास्क भी दिया. यह टास्क उनके किचन खुलने के समय से जुड़ा हुआ था. दरसअल, पिछले कई दिनों से तीनों मकान वालों को सिर्फ 45-45 मिनट के लिए ही किचन यूजर करने के लिए कहा गया था.
अंकिता लोखंडे हुईं प्रेग्नेंट? बिग बॉस हाउस में करवाया प्रेग्नेंसी टेस्ट, पति विक्की जैन को बताया, तो हुआ झगड़ा
सलमान खान ने विक्की जैन को 5 लोगों को चुनने को कहा और खुद छठे च्वॉइस बने. विक्की ने 5 लोगों को चुना और इन चुने हुए पांच लोगों बारी-बारी से बल्लेबाजी की. इस बल्लेवाजी में जितने रन बनने थे, अगले हफ्ते उतने ही घंटें के लिए किचना खुलना था. विक्की, नील भट्ट, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और मुनव्वर फारुकी के साथ-साथ सलमान ने भी बल्लेबाजी की.
घरवालों ने लगाए भारत माता की जय
सबने कुल मिलकर 54 रन बनाए. फिर सलमान ने अनाउंस किया कि अगले हफ्ते 54 घंटे के लिए किचन खुलेगा. इसके लिए घरवाले सलमान का आभार जताते हैं, लेकिन सलमान भारतीय क्रिकेट टीम को आभार जताने के लिए कहते हैं. घरवाले एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना करता हैं और भारत माता की जय के नारे लगाते हैं.
अलीजेह अग्निहोत्री ने किया डेब्यू मूवी ‘फर्रे’ का प्रमोशन
इसके बाद सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री अपने अन्य को-स्टार के साथ शो में अपकमिंग फिल्म फर्रे का प्रमोशन करने आईं. इस फिल्म को खुद सलमान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के लिए एक रैप सॉन्ग एमसी स्टैन ने गाया है. वह भी इस शो में घरवालों को एंटरटेन करने आए थे.
.
Tags: Bigg boss, Icc world cup, Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 19, 2023, 08:32 IST