BCCI ने अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया
खेलकूद
06:34 pm
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अमोल मजूमदार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।
CAC ने शॉर्टलिस्ट किए उम्मीदवारों का आज साक्षात्कार लिया और सर्वसम्मति से अमोल मजूमदार को यह पद संभालने की सिफारिश की।
BCCI ने भारतीय वरिष्ठ महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में मजूमदार की नियुक्ति की पुष्टि की।
बिन्नी ने क्या दिया बयान?
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में मजूमदार की नियुक्ति का स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि उनके कार्यकाल में टीम आगे बढ़ती रहेगी और खेल के विभिन्न प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।”
उन्होंने आगे कहा, “टीम ने द्विपक्षीय और बहुराष्ट्रीय आयोजनों में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। मुझे यकीन है कि मजूमदार के मार्गदर्शन और रोडमैप के तहत हमारे खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।”
मजूमदार बोले- यह बड़ी जिम्मेदारी
मजूमदार ने कहा, “भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होने पर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं CAC और BCCI को मुझ पर भरोसा करने और भारतीय टीम के लिए मेरे दृष्टिकोण पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देता हूं।”
उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने और उन्हें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सही तैयारी और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं।”
घरेलू क्रिकेट में मजूमदार का प्रदर्शन
मजूमदार ने अपने करियर के 171 प्रथम श्रेणी मैच की 260 पारियों में 11,167 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट की 106 पारियों में भी 3,286 रन अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही 14 टी-20 में उनके बल्ले से 174 रन निकले हैं।
कोचिंग में कैसा रहा है मजूमदार का अनुभव?
मजूमदार को कोचिंग का लंबा अनुभव है। वह भारत की अंडर-19 और अंडर-23 टीमों के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं।
वह कोच के रूप में 3 सीजन (2018 से 2020) तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ थे और हाल ही में मुंबई के मुख्य कोच रहे हैं।
उन्होंने 2013 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम किया था। वह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं।