Bengali Food: मिष्टी दोई, सन्देश और बसंती पुलाव… बंगाल का असली स्वाद बना देगा इंदौर की नवरात्रि को खास


bengali food festival recipe indore

इंदौर में बंगाली फूड फेस्टिवल
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से नवरात्रि की धूम मचने वाली है, हर तरफ भक्ति का माहौल सजने वाला है। कहा जाता है बंगाल की माटी की दो चीजें बहुत प्रसिद्ध है पहली दुर्गा पूजा और दूसरा बंगाल का स्वाद। बंगाल में न सिर्फ दुर्गा पूजा के हजारों रंग हैं बल्कि अलग अलग वैरायटी के ढेरों व्यंजन भी मिल जाएंगे। ऐसे जायके को चखाने द पार्क इंदौर लाया है ‘फ्लेवर्स ऑफ बंगाल’ फूड फेस्टिवल, जहां फूड लवर्स उठा सकेंगे बंगाल के लजीज व्यंजनों का लुफ्त।

Bengali Food Festival में क्या क्या है खास

राधावल्लभी, बसंती पुलाव, चनार दाल, कोलकाता काठी रोल, गोलीबाड़ी कोशा मंगशो, गोंधोराज  कोलकाता चिकन बिरयानी और मछली पतुरी जैसे बंगाल के पारम्परिक व्यंजन पेश किए जाएंगें। वहीं मेहमान मिठाई में रसगुल्ला, चमचम, सन्देश, दही पुली, खीर कदम मिष्टी दोई, नोलेन गुरेर पायेश और पाटी शोप्ता जैसी स्वादिष्ट बंगाली मिठाइयों का भी स्वाद ले सकेंगे।

द पार्क होटल के रेस्टोरेंट ऐपिसेन्टर में गुरुवार 12 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चलने वाले इस बंगाली फ़ूड फेस्टिवल के बारे में अधिक जानकारी देते हुए द पार्क इंदौर के डायरेक्टर एफ एंड बी सुदीप कांजीलाल ने बताया इंदौर की ही तरह बंगाल भी खाने के लिए जाना जाता है, मिष्टी दोई और सन्देश जैसे बंगाली पकवानों का नाम सभी ने सुना है और खाया भी है, लेकिन इस फूड फेस्टिवल में हम बंगाली व्यंजन की एक ऐसी श्रृंखला परोस रहे हैं जिसमें बंगाल की वेज व नॉन वेज डिशेस का विस्तृत व ऑथेंटिक स्वाद मौजूद है। हमें उम्मीद है यह बंगाली फूड फेस्टिवल लोगों को खूब पसंद आएगा।

बंगाल के शेफ बुलाए, मसाले भी वहीं से लाए गए

फ्लेवर्स ऑफ बंगाल के फूड फेस्टिवल के बारे में विस्तार से बताते हुए एग्जीक्यूटिव शेफ संतोष यादव ने कहा इस फूड फेस्टिवल के लिए हमने विशेष रूप से बंगाल से शेफ सुमित घोष को आमंत्रित किया है, जो कि बंगाली पकवानों के स्वाद और पाक विधि को अच्छे से जानते हैं, उनके निर्देशन में ही सभी व्यंजनों को तैयार किया गया है। बंगाली खाने में तड़के की अहम भूमिका है जिसमें पंच फोरन मसाले का काफी महत्त्व है पंच फोरन जीरा, मेथी, कलौंजी, सौंफ और राधुनी जैसे पांच मसालों का मिश्रण है। इस फूड फेस्टिवल में जिन मसालों का इस्तेमाल किया जा रहा है उनमें अधिकांशतः बंगाल से लाए गए हैं, ताकि लोग बंगाली स्वाद को चख सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *