मोबाइल गेमिंग प्लेयर्स के लिए बीजीएमआई का लेटेस्ट अपडेट एक लंबे इंतजार के बाद पेश हो चुका है। मालूम हो कि इस अपडेट को लेकर पहले डिले की भी खबरें थीं। इस नए अपडेट के साथ प्लेयर्स को आइस और फेस्टिवल मोड की सुविधा मिली है। इतना ही नहीं BGMI 2.9 Update के साथ प्ले प्योर कैंपेन के तहर रणवीर सिंह के डिस्कवरी इवेंट को भी पेश किया गया है।