= शिवनारायणपुर निवासी पति की मौत, पत्ती गंभीर
= एकचारी-मोहनपुर मार्ग पर खोजवा पोखर मोड़ के समीप हुई दुर्घटना
प्रतिनिधि, कहलगांव
एकचारी-मोहनपुर मार्ग पर खोजवा पोखर मोड़ के पास बुधवार की शाम अनियंत्रित हाइवा और ऑटो के बीच आमने-सामने की की टक्कर में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में चार को अनुमंडल अस्पताल कहलगांव से रेफर कर दिया गया है. दोनों गाड़ियों के चालक वाहन छोड़ फरार हो गये. जानकारी के अनुसार ऑटो सवार सभी लोग एकचारी रेलवे स्टेशन से कटोरिया की ओर जा रहे थे. इसी बीच कटोरिया की ओर से आ रहे हाइवा ने खोजवा पोखर मोड़ के समीप ऑटो में सामने से टक्कर मार दी.
दोनों वाहन चालक गाड़ी छोड़ भाग गये
घटना में शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्र कुमार की पत्नी अनिशा कुमारी और गोराडीह थाना क्षेत्र के कलिकापुर के अमित कुमार की मौत हो गयी. जबकि, रामचंद्र कुमार, साहिबगंज निवासी पकंज कुमार, घोघा थाना क्षेत्र के फुलकिया निवासी बुधनी देवी, एनटीपीसी थाना क्षेत्र के छोपाल निवासी अक्षय कुमार जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची रसलपुर पुलिस ने सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि दोनों चालक वाहन छोड़ फरार हो गये, जबकि वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है