भारत गौरव यात्रा ट्रेन में सफर कर रहे 40 लोगों को ‘फूड प्वाइजनिंग’ होने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे द्वारा दिए गए खाने की वजह से 40 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हुई. शिकायत के बाद सभी यात्रियों को पुणे के सुसून अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. खबर है कि देर रात जब ट्रेन पुणे रेलवे स्टेशन पहुंची तो सभी यात्रियों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया और उसके बाद ही उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. रेल मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो, एक प्राइवेट कंपनी फूड सर्विस का संचालन कर रही है. सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है.