कार में अचानक लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर जिले के नदबई में अनाज मंडी के पास सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। शार्ट सर्किट से लगी आग से आकर धू-धू कर जलने लगी। आग विकराल रूप धारण करती इससे पहले चालक कार से कूद गया। जिससे उसकी जान बच गई।
कार में आग लगने से आसपास की दुकानों में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों को देख लोग कार से दूर भागने लगे। वहीं, कार चालक ने आग बुझाने के लिए मदद की गुहार लगाई, लेकिन आसपास पानी की व्यवस्था नहीं होने कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
पुलिस ने बताया कि कस्बा नदबई का रहने वाले चंद्रशेखर गोयल की कार डहरा रोड स्थित अनाज मंडी के पास खड़ी थी। शॉर्ट सर्किट होने से अचानक कार में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।