Bhopal Crime News: पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दी है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में टक्कर मारने वाली कार दिखाई पड़ी है।
Publish Date: Sun, 19 Nov 2023 09:26 PM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Nov 2023 09:26 PM (IST)

HighLights
- घटना रविवार तड़के सुबह की है
- घायल बाउंसर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया
- डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया
Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। टीटी नगर के लिंक रोड नंबर एक स्थित तरण पुष्कर तिराहे पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बाउंसर को टक्कर मार दी । गंभीर रूप से घायल बाउंसर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दी है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में टक्कर मारने वाली कार दिखाई पड़ी है, जिसका नंबर पता लगाया जा रहा है। टीटीनगर के एएसआइ राजकुमार दुबे ने बताया कि रोहित सारवान (31) मूलत: काला पीपल शुजालपुर का रहने वाला था। फिलहाल वह यहां विकास नगर गोविंदपुरा में रहता था और निजी इवेंट्स में बाउंसर का काम करता था। शनिवार की रात वह दोस्तों से मिलने का कहकर घर से निकला था। रविवार तड़के करीब पौने चार बजे सेकेण्ड स्टाफ से लिंक रोड नंबर एक होकर घर जा रहा था। वह जैसे ही प्रकाश तरण पुष्कर तिराहे पर पहुंचा, वैसे ही बोर्ड आफिस की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रोहित हवा में उछला और फिर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी हमीदिया पहुंच गए थे।