भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशों ने अपने बुलंद हौसलों का परिचय दिया और इस बार वह एक किराना व्यापारी की दुकान में सवारी ऑटो ले कर घुस गए और वहां उन्होंने जमकर उत्पात मचाया, इस घटना के बाद दुकान का भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई, इसके बाद शिकायत के बाद भोपाल के बागसेवनिया थाने ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. राजधानी के बागसेवनिया थाने के थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि “थाना क्षेत्र में किराने की दुकान का संचालन करने वाले अवधकुमार साहू ने थाने में आ कर शिकायत दर्ज कराई है कि एक आॉटो चालक द्वारा उनके साथ पुराना वाद विवाद है और वह बाग मुगलिया बस स्टॉप के पास सुरेन्द्र विहार कालोनी में किराना दुकान चलाते हैं. 11 सितंबर की रात जब वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय संदीप साहू अपना ऑटो लेकर आया और उनकी दुकान में घुसा दिया. इसके बाद जब दुकान चालक ने हुए नुकसान की भरपाई करने को कहा तो गाली-गलौच होने लगी. इसके साथ ही संदीप साहू ने अपने लोंगो ने साथ मिलकर अवधकुमार साहू की पिटाई कर दी, जिससे उनको सिर में चोट भी आई है. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.”