Bhopal Crime News: हनुमानगंज में मोबाइल दुकान में चोरी, कार से बैग ले भागे बदमाश – Bhopal Crime News Theft in mobile shop in Hanumanganj miscreants ran away with the bag from the car


हमीदिया रोड पर हुईं दोनों चोरियां। दीवार में छेद कर मोबाइल दुकान के भीतर घुसे थे बदमाश। हमीदिया रोड पर पार्क की गई कार से अज्ञात बदमाशों ने बैग किया चोरी।

Publish Date: Sun, 15 Oct 2023 03:43 PM (IST)

Updated Date: Sun, 15 Oct 2023 03:43 PM (IST)

Bhopal Crime News: हनुमानगंज में मोबाइल दुकान में चोरी, कार से बैग ले भागे बदमाश

HighLights

  1. चोरी गए मोबाइल की कुल संख्या और कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है।
  2. बैग के अंदर एप्पल मैकबुक एयर 13 इंच, हार्डडिस्क , दो पेन ड्राइव, दो एप्पल कंपनी के चार्जर समेत जरूरी दस्तावेज थे।
  3. पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी।

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। हनुमानगंज थानांतर्गत हमीदिया रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर अज्ञात बदमाश लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। चोरी गए मोबाइल की कुल संख्या और कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

12-13 अक्टूबर की दरमियानी रात हुई वारदात

हनुमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश देवनानी (47) पंचवटी कालोनी, सिंगारचोली एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा में रहते हैं और हमीदिया रोड पर मॉय च्वाइस कलेक्शन के नाम से मोबाइल दुकान चलाते हैं। बीती 12 अक्टूबर की रात करीब सवा ग्यारह बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ओमप्रकाश दुकान पहुंचे तो अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था और पिछला दरवाजा खुला हुआ था। पीछे जाकर देखा तो दुकान की दीवार में छेद बना हुआ था।

दीवार में छेद कर घुसे बदमाश

बदमाशों ने इस दीवार में छेद करके भीतर प्रवेश किया और फिर दरवाजे में लगा गोदरेज का लॉक तोड़कर दुकान के अंदर पहुंचे। दुकान में रखे अलग-अलग कंपनियों के दर्जनों मोबाइल फोन चोरी कर बदमाश भाग निकले। दुकान में पीछे तरफ मोबाइलों के कुछ खाली डिब्बे पड़े हुए थे। स्टाक मिलाने के बाद ही पता चल पाएगा कि बदमाश कितने नग और कीमत के मोबाइल फोन चोरी कर ले गए हैं।

कार से बैग चोरी

इधर, हनुमानगंज इलाके में एक व्यवसायी की कार से कीमती सामान से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यासिर अहमद कुरैशी (38) हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहेफिजा में रहते हैं और जहांगीराबाद में गैस एजेंसी की संचालन करते हैं। उनकी हमीदिया रोड स्थित दवा बाजार में एक बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। शुक्रवार शाम करीब छह बजे यासिर कंस्ट्रक्शन का काम देखने के लिए अपनी कार से पहुंचे थे। कार की पिछली सीट पर एक बैग रखा हुआ था।

बैग के अंदर एप्पल मैकबुक एयर 13 इंच, हार्डडिस्क , दो पेन ड्राइव, दो एप्पल कंपनी के चार्जर, बिल्डिंग के नक्शे के कागज और आधार कार्ड की छाया प्रति रखी हुई थी। उन्होंने अपनी कार हमीदिया रोड स्थित कैम्पस शोरूम के सामने पार्क की और बिल्डिंग का काम देखने चले गए। कुछ देर बाद वापस लौटे तो कार की सीट पर रखा बैग गायब था। आसपास तलाश करने के बाद भी जब बैग का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *