Bhopal News: दूसरे क्षेत्र के ऑटो चालक ने आरोपियों के इलाके में जाकर बैठा ली थी सवारी, पुलिस थाने पहुंचा मामला
भोपाल। अपने इलाके की सवारी दूसरे क्षेत्र से आए ऑटो चालक ने बैठा ली तो बवाल हो गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने ऑटो चालक को चाकू मारकर जख्मी किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि पीड़ित को नाम कैसे पता चला यह पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।
बचाव के लिए आगे किया था बायां हाथ तो लगा चाकू
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 29 मार्च की शाम लगभग साढ़े चार बजे हुआ था। हमले में जख्मी शाहजहांनाबाद निवासी मोहम्मद औसाफ़ (Mohammed Aousaf) है। वह भोपाल टॉकीज से सवारियां लेकर गांधी नगर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसके पीछे आ रहे दूसरे ऑटो चालक आरोपी अरमान, सलमान और फरहान ने रोक लिया। वह कहने लगे कि उनके रास्ते की सवारियों को वह क्यों बैठा रहा है। उस वक्त वहां कोई विवाद नहीं हुआ। थाने के नजदीक स्थित श्रद्धा अस्पताल के सामने सवारियों का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान आरोपी ऑटो चालक (Auto Driver) अरमान, सलमान और फरहान आ गए। उसे पीटने लगे। इसी दौरान चाकू निकालकर मारा जाने लगा तो उसने बाएं हाथ की हथेली आगे कर दी। जिस कारण उसके हाथ में चोट आई। पुलिस ने 96/24 धारा 294/323/324/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धारदार हथियार से वार, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 29 मार्च की रात साढ़े आठ बजे दर्ज किया गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।
.uc44c47cff83f4dff01255a586252040c { padding:0px; margin: 0; padding-top:1em!important; padding-bottom:1em!important; width:100%; display: block; font-weight:bold; background-color:inherit; border:0!important; border-left:4px solid inherit!important; box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); -moz-box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); -o-box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); -webkit-box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); text-decoration:none; } .uc44c47cff83f4dff01255a586252040c:active, .uc44c47cff83f4dff01255a586252040c:hover { opacity: 1; transition: opacity 250ms; webkit-transition: opacity 250ms; text-decoration:none; } .uc44c47cff83f4dff01255a586252040c { transition: background-color 250ms; webkit-transition: background-color 250ms; opacity: 1; transition: opacity 250ms; webkit-transition: opacity 250ms; } .uc44c47cff83f4dff01255a586252040c .ctaText { font-weight:bold; color:inherit; text-decoration:none; font-size: 16px; } .uc44c47cff83f4dff01255a586252040c .postTitle { color:inherit; text-decoration: underline!important; font-size: 16px; } .uc44c47cff83f4dff01255a586252040c:hover .postTitle { text-decoration: underline!important; }
यह भी पढ़ें: Bhopal News: अत्याधिक मात्रा में नींद की गोलियां खाने के बाद मौत