Bhopal News: सवारी बैठाने को लेकर राजधानी में फिर हुआ विवाद, तीन दिन के भीतर में दूसरी वारदात
भोपाल। ऑटो चालक के साथ गाली—गलौज करके उसके साथ मारपीट कर दी। आरोपी ने चाकू से वार किया था। यह विवाद भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। जख्मी ऑटो चालक सवारी से बैठाने को लेकर बातचीत कर रहा था। तभी दूसरे ऑटो चालक ने आकर उसे छुरी मार दी।
हमले में यह लोग थे शामिल
स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार विवाद 28 अप्रैल की दोपहर लगभग एक बजे हुआ था। शाहरुख खान पिता ऐजाज खान उम्र 18 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह स्टेशन बजरिया स्थित एमपीईबी गार्डन के पास रहता है। शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ऑटो चालक है। शाहरूख खान ऑटो (Auto) को लेकर खंडहर के पास खड़ा था। तभी अन्य ऑटो चालक इमरान लाला, रिहान, राजू बच्चा और मोगली वहां आ गए। तभी वहां एक सवारी आए जिसको बैठाने को लेकर बहस करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ गाली—गलौज शुरु कर दी। आरोपियों ने छुरी निकालकर उसके बाएं हाथ में मारकर जख्मी कर दिया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल रूपेश सिंह (HC Rupesh Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने 94/24 धारा 294/323/324/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धारदार हथियार से हमला, जानलेवा हमला और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऐशबाग इलाके में भी सववारी बैठाने को लेकर ऑटो चालकों में चाकूबाजी हो गई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।
.u0dce07f0818403263693b407561a325b { padding:0px; margin: 0; padding-top:1em!important; padding-bottom:1em!important; width:100%; display: block; font-weight:bold; background-color:inherit; border:0!important; border-left:4px solid inherit!important; box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); -moz-box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); -o-box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); -webkit-box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); text-decoration:none; } .u0dce07f0818403263693b407561a325b:active, .u0dce07f0818403263693b407561a325b:hover { opacity: 1; transition: opacity 250ms; webkit-transition: opacity 250ms; text-decoration:none; } .u0dce07f0818403263693b407561a325b { transition: background-color 250ms; webkit-transition: background-color 250ms; opacity: 1; transition: opacity 250ms; webkit-transition: opacity 250ms; } .u0dce07f0818403263693b407561a325b .ctaText { font-weight:bold; color:inherit; text-decoration:none; font-size: 16px; } .u0dce07f0818403263693b407561a325b .postTitle { color:inherit; text-decoration: underline!important; font-size: 16px; } .u0dce07f0818403263693b407561a325b:hover .postTitle { text-decoration: underline!important; }
यह भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: भाजपा को आदिवासी वोट बैंक की चिंता