Bhopal News: शराब पीने की लगी हुई थी बुरी लत, पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

भोपाल। ऑटो ड्रायवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। परिजन उसे फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल ले गए थे। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण आत्महत्या की कोई वजह नहीं मिली है।
यह पता लगा रही है पुलिस
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी हमीदिया अस्पताल से आई थी। जिसकी सूचना डॉक्टर अहिरवार ने दी थी। आत्महत्या सुनील मीणा (Sunil Meena) पिता हरिनारायण मीणा उम्र 33 साल ने की है। उसको इलाज के लिए परिजन अस्पताल में 20 मार्च की शाम लगभग शाम साढ़े छह बजे ले गए थे। सुनील मीणा गांधी नगर स्थित टैगोर वार्ड में रहता था। वह ऑटो ड्रायवरी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि वह सभी लोग घर के बाहर थे। मृतक घर पर अकेला थां। वापस आए तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस को जांच में पता चला है कि वह शराब पीने की बुरी लत से घिरा था। मामले की जांच एसआई महेन्द्र त्रिपाठी (SI Mahendra Tripathi) कर रहे हैं। गांधी नगर पुलिस मर्ग 20/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतक के दोस्तों की जानकारी जुटा रही है। ताकि उसकी वास्तविक परेशानी के बारे में पता चल सके।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।
.u35e96b55cc3b6544d602e4428d91b2c4 { padding:0px; margin: 0; padding-top:1em!important; padding-bottom:1em!important; width:100%; display: block; font-weight:bold; background-color:inherit; border:0!important; border-left:4px solid inherit!important; box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); -moz-box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); -o-box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); -webkit-box-shadow: 0 1px 2px rgba(0, 0, 0, 0.17); text-decoration:none; } .u35e96b55cc3b6544d602e4428d91b2c4:active, .u35e96b55cc3b6544d602e4428d91b2c4:hover { opacity: 1; transition: opacity 250ms; webkit-transition: opacity 250ms; text-decoration:none; } .u35e96b55cc3b6544d602e4428d91b2c4 { transition: background-color 250ms; webkit-transition: background-color 250ms; opacity: 1; transition: opacity 250ms; webkit-transition: opacity 250ms; } .u35e96b55cc3b6544d602e4428d91b2c4 .ctaText { font-weight:bold; color:inherit; text-decoration:none; font-size: 16px; } .u35e96b55cc3b6544d602e4428d91b2c4 .postTitle { color:inherit; text-decoration: underline!important; font-size: 16px; } .u35e96b55cc3b6544d602e4428d91b2c4:hover .postTitle { text-decoration: underline!important; }
यह भी पढ़ें: Bhopal News : दरिंदगी पर उतरे अधेड़ की पत्नी ने नाबालिग को बचाया