मृतकों में इंदौर की सेवानिवृत्त महिला रेलवे कर्मचारी शामिल। दूसरी कार में सवार एक युवक की मौके पर मौत। हादसे में दो घायल।
Publish Date: Mon, 16 Oct 2023 12:43 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Oct 2023 12:43 PM (IST)
HighLights
- युवक की मौके पर मौत, महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम।
- पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव स्वजन को सौंपे।
- हादसे में दोनों घायलों की हालत स्थिर।
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। सूखीसेवनिया इलाके में इमलिया जोड़ पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में रेलवे की सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा ईंटखेड़ी से सूखीसेवनिया की तरफ जाने वाली कार के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। वह डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रही कार से भिड़ गई। सामने से आ रही कार में इंदौर की रहने वाली महिला अपने बेटे के साथ सवार थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
एक की मौके पर मौत
सूखीसेवनिया पुलिस के मुताबिक पटेल कालोनी छोला मंदिर निवासी 21 वर्षीय आकश पासवान अपने दोस्त हरिओम के साथ सूखीसेवनिया की तरफ जा रहा था। जबकि दूसरी कार में सवार विजय नगर इंदौर निवासी 62 वर्षीय साधना गौर अपने 28 वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ सफर कर रही थीं। जांच अधिकारी एसआइ सीताराम लोवंशी ने बताया कि आकाश पासवान की कार इमलिया जोड़ पर पहुंची, उसी समय कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और डिवाइडर पार करते हुए, दूसरी तरफ से आकर रही कार से भिड़ गई। दोनों कारों की रफ्तार काफी तेज थी। इस हादसे में आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार साधना गौर को गंभीर घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके स्वजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं।
दोनों घायलों की हालत स्थिर
एसआइ सीताराम लोवंशी ने बताया कि महिला का बेटा हिमांशु है, आकाश का साथी हरिओम घायल है। दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है। साधना गौर रेलवे में थीं। सेवानिवृत्त होने के बाद इंदौर शिफ्ट हो रही थीं। उनका परिवार वहां पर ही रहता है।