नवाब कालोनी के पास हुई घटना। काम खत्म कर घर लौट रहा था युवक, तभी बदमाश ने रास्ते में रोककर उस पर कर दिया हमला। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी।
Publish Date: Wed, 08 Nov 2023 04:11 PM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Nov 2023 04:11 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अशोका गार्डन इलाके में एक बदमाश ने फूड डिलीवरी बाय पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक का कहना है कि वह बदमाश को पहचानता नहीं है। उसने रास्ता रोककर उस पर हमला किया है। इस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
रास्ते में रोका और कर दिया हमला
अशोका गार्डन थाने के एएसआइ दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रगति नगर में रहने वाला 28 वर्षीय नीरज शर्मा आनलाइन एप के माध्यम से लोगों के आर्डर पर खाना पहुंचाने का काम करता है। रात में वह काम निपटाने के बाद अपने घर लौट रहा था। तभी नवाब कालोनी के मोड़ पर उसे एक बदमाश कल्लू उर्फ बच्चा उर्फ राजेंद्र ने रोक लिया और दबंगई दिखाते हुए बोला कि आजकल तुम काफी गुंडागर्दी कर रहे हो। कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त से तुमने बदतमीजी की थी। इस पर नीरज ने इंकार किया तो आरोपित ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसके चेहरे पर नाक, कान , मुंह पर कट के निशान बन गए। नीरज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो यह नहीं देख पाया कि उस पर किस हथियार से हमला किया गया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।