Bhopal News : शाहपुरा चौपाटी बनेगी फूड हब, टॉयलेट-वॉश बेसिन लगेंगे


भोपाल। शहर के शाहपुरा स्थित चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके तहत पार्किंग, शेड, जल निकासी, शुद्ध पीने का पानी और बठक व्यवस्था के दुरुस्त किया जाएगा। जिसके लिए राजधानी के शाहपुरा चौपाटी को चुना गया है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा समिति की कलेक्टोरेट में रखी गई बैठक में दी गई।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विधानसभा, वल्लभ भवन के साथ जेपी अस्पताल, एसएमएच चिकित्सालय, अरेरा क्लब और पुलिस मुख्यालय को ईट राइट केम्पस संत हिरदाराम स्टेशन को ईट राइट स्टेशन, इस्कॉन मंदिर और गुरूद्वारा साकेत नगर को भोग का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। नवाेदय विद्यालय और श्रमोदय विद्यालय को ईट राइट स्कूल, शाहपुरा चौपाटी और छह नंबर हॉकर कॉर्नर्स को क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाया जाएगा। 

एक साल में लिए 2035 सैंपल

जनवरी से लेकर दिसंबर 2023 में खाद्य विभाग की टीम ने 2035 सैंपल लिए हैं, जिसमें 701 लीगल और 1324 सर्विलांस सैंपल लिए गए ह। जबकि 135 मामलों में केस दर्ज किए गए हैं। जिसमें सुनवाई के बाद 89 प्रकरणों में जुर्माना लगाया गया है। जनवरी माह में भी रेस्टॉरेंट, किराना सहित अन्य खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग की जा रही है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *