<!– Back –>


नवाबों की नगरी भोपाल में स्ट्रीट फूड भी उतना ही नवाबी होता है जितना नवाबी उनका अंदाज़ होता है.

अगर आपके लिए भी दिन की शुरुआत के लिए चाय जरूरी है तो पहुंच जाएं जमाल भाई की चाय की दुकान पर

भोपाल गए और कल्याण सिंह स्वाद भंडार का जलेबी पोहा नहीं चखा तो क्या चखा.

चटोरी ज़बान तो सुना होगा, भोपाल में है एक चटोरी गली जहां का पाया सूप है बेहतरीन.

झिल्ली मियां पर मिलेंगे आपको स्वादिष्ट बड़े के कबाब, तो इन्हें खाना बिलकुल न भूलें.

शाही अंदाज में लें कोह-ए-फ़िज़ा के शाही टुकड़े का स्वाद.

सर्दी में थोड़ी गर्माहट के लिए भोपाल के फेमस साइकिल सूपवाले का सूप भी जरूर ट्राई करें.

नवाबों की नगरी में पान नहीं खाया तो क्या खाया? एक बार जरूर ट्राई करें भोपाली पान,

<!– –>
Find Out More