Bihar News : इंडेन गैस सिलेंडर गाड़ी ने ऑटो में ठोकर; इलाज कराकर लौट रहे बच्चे की मौत, महिला समेत कई घायल


Bihar News : Indane gas cylinder vehicle hits auto in Banka; Child dies, road accident.bihar police

अस्पताल में इलाज करते चिकित्सक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांका में इंडेन गैस सिलेंडर गाड़ी ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर -कसबा संपर्क पथ स्थित मैनमा मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान मैनमा गांव निवासी रूदल दास के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई हैं। इस घटना में रूदल दास की पत्नी मोना देवी, बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया गांव निवासी सरस्वती देवी, ललिता देवी, खानगाह गांव निवासी ललिता देवी, कसबा गांव निवासी बैजनाथ साह, पत्नी लक्ष्मी देवी और पुत्र प्रतीक कुमार गम्भीर रूप से घायल हैं, जिनका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। हालांकि मोना देवी, और ललिता देवी की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

गैस सिलेंडर गाड़ी ने ऑटो में सामने से मारी ठोकर 

घटना के संबंध में घायल मोना देवी ने बताया कि वह अपने पुत्र दिलखुश को अमरपुर में डाक्टर से दिखाकर वापस घर लौट रही थी। इसी क्रम में मैनमा मोड़ के पास सामने से तेजगति से आ रहे इंडेन गैस सिलेंडर गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। घटना होते ही आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो से काफी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला। स्थानीय एक बाइक सवार युवक ने गंभीर रूप से घायल मासूम दिलखुश कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर रेफरल अस्पताल से एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने  मोना देवी एवं ललिता देवी का प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *