बंद कार बनी आग का गोला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के राजकुमार गंज मुहल्ले में सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। धु-धु कर जलती कार का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
आनन फानन में लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय थाना के अलावा फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। अच्छी बात यह रही कि जब कार में आग लगी तब कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि कार सवार कुछ ही देर पहले कार खड़ी करके बाहर निकला था। तभी बंद कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख लोगों का ध्यान कार की तरफ गया । पहले लोगों ने खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड से मदद मांगी थी। हालांकि सड़क पर रुकी और बंद कार में आग कैसे लगी। इसकी जानकारी किसी को नहीं लगी। लेकिन फायर बिग्रेड की माने तो आग कार में बैट्री के पास शॉट्स सर्किट की वजह से लगी थी।