Bihar News: नवादा में गूगल मैप देख देवघर से आ रहे परिवार की गाड़ी गड्ढे में फंसी, चार लोगों की जान पर आई आफत


नवादा: जिले में गूगल मैप देख देवघर से आ रहे परिवार की गाड़ी गड्ढे में फंस (Nawada News) गई. इस घटना में चार लोगों की जान पर आफत आ गई थी. मामला नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जसौली गांव के पास का है. गुड़गांव के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी में हम चार लोग थे और बैजनाथ धाम की दर्शन करके बोधगया लौट रहे थे. इस दौरान गूगल मैप का सहारा लिए लेकिन गूगल मैप ने हम लोगों को गलत रास्ता दिखा दिया. जिसके कारण हम लोग सुनसान जगह में आकर फंस गए और गाड़ी भी गड्ढा में घुस गई थी. कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. इस दौरान आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस से संपर्क किया और फिर हम लोगों की पुलिस ने मदद की.

हम लोगों की जिंदगी मुसीबत में  गई थी-पीड़ित

आगे पीड़ित ने बताया कि मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल खुद पहुंचे और अपनी गाड़ी से फंसी गाड़ी को खिंचवाया. गूगल की लोकेशन के कारण हम लोगों की जिंदगी मुसीबत में गई थी. गूगल लोकेशन ने सुनसान इलाका में लाकर फंसा दिया था. बताया जा रहा है कि गाड़ी रफ्तार में थी और उसी दौरान अचानक ब्रेक मारते-मारते गाड़ी के आगे के दोनों चक्के गड्ढे में जाकर फंस गए. पूरा इलाका सुनसान था, इससे सभी की बेचैनी बढ़ गई.

एसआई निलेश कुमार सिंह ने की मदद-पुलिस

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गूगल लोकेशन की वजह से चार लोग सवार गाड़ी के भटक गई और सुनसान इलाका में फंस गए थे. एसआई निलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सभी लोगों की मदद की. सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर गया के रास्ता तक पुलिस के द्वारा पहुंचाया गया है. गूगल के गलत मैप के कारण चार लोग बाल-बाल बचे गए. 

ये भी पढ़ें: BJP Reaction: उपेंद्र कुशवाहा के डेटा लीक करने पर सुशील मोदी ने सरकार से मांगा जवाब, पूछा- JDU प्रवक्ता के पास ये आंकड़े कैसे आए?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *