Bihar News: मधेपुरा DM की कार ने मां बच्चे समेत तीन को रौंदा, सभी की मौत, गाड़ी छोड़कर डीएम और चालक फरार – Madhepura DM car crushed three people including mother and child in phulparas all died on the spot


डिजिटल डेस्क, मधुबनी। करीब सुबह 8.30 बजे एनएच 57 पर फुलपरास थाना क्षेत्र (Phulparas) में दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास एक महिला और  उसकी बच्ची को कुचल दिया। इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को भी कुचल दिया। गाड़ी छोड़कर डीएम के चालक सहित सभी सवार फरार हो गए हैं। गाड़ी रेलिंग से टकरा गई है।

इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ जुटने से पहले डीएम और उनके चालक घटना स्थल से फरार हो गए। गाड़ी फिलहाल वहीं खड़ी है। बता दें कि मधेपुरा के डीएम वर्तमान में विजय प्रकाश मीणा हैं।

डीएम विजय प्रकाश मीणा की मधेपुरा में डीएम के तौर पर पहली पोस्टिंग है। राजस्थान के रहने वाले हैं।

मां और बच्ची की मौत

मृतका का नाम गुड़िया देवी (28) पति रंजीत साह और उसकी बच्ची 7 साल की है। दोनों घायल मजदूर को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। 

दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल

दो मजदूरों की स्थिति नाजुक है। मजदूर अशोक सिंह (60) की हालत गंभीर है। राजू सिंह भी गंभीर है। दोनों जयपुर, राजस्थान के रहने वाले हैं। इन्हें डीएमसीएच भेजा गया है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वहां क्या हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डीएम की गाड़ी में डीएम, चालक, एक बॉडीगार्ड और एक लड़की थी। घटना के बाद कोई बाइक वहां आयी और उन्हें लेकर चली गई। मौके पर ही दोनों मां-बच्ची की मौत हो गई थी। करीब 8 बजे सुबह यह घटना हुई।

लोगों का कहना है कि डीएम की गाड़ी ने पहले डिवाइडर की ओर सड़क पर रंगाई का काम कर रहे मजदूरों को चपेट में लिया, उसके बाद सड़क किनारे रेलिंग की ओर गाड़ी ने महिला और उसकी बच्ची को चपेट में ले लिया।

मधेपुरा डीएम की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों ने गाड़ी को घेर रखा है। सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

खबर अपडेट की जा रही है…

यह भी पढ़ें

Jamui News: जमुई में रडार पर हैं कई थानेदार, खनन पदाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी रखी जा रही नजर

Sitamarhi Crime News : सीतामढ़ी के पुनौरा में दोस्त को दौड़ाकर चाकू से गोद मार डाला, तमाशबीन रहे लोग


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *