Bihar News: मुजफ्फरपुर में खाना खाने के बाद पिता और पुत्री की हुई मौत, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


मुजफ्फरपुर: जिले में दो लोगों की मौत फूड पॉइजनिंग की वजह से होने की बात कही जा रही है. पिता और पुत्री की मौत (Muzaffarpur News) गुरुवार की रात में खाना खाने के तुरंत बाद हो गई. मृतक के परिजन के अनुसार रात में खाना खाने के तुरंत बाद पिता और पुत्री की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद दोनो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों की मृत्यु हो गई. पूरा मामला कटरा थाना क्षेत्र के तेहवारा गांव का है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय राम प्रसाद सहनी और उसकी 6 वर्षीय बेटी सोनी की तबीयत खाना खाने के बाद बिगड़ गई. दोनों के ही पेट में दर्द होना शुरू हो गया. इसके बाद दोनों को दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पड़ोस की लड़की की तबीयत बिगड़ी

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़ोस की लड़की चांदनी कुमारी की भी तबीयत खराब होने की सूचना है. चांदनी को इलाज के लिए सिंहवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि पिता और बेटी ने परवल की सब्जी और रोटी खाई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी और बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए.

खाना और तेल को जांच के लिए भेजा गया लैब- पुलिस

घटनास्थल पर उपस्थित कटरा थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है. आगे जांच के बाद पूरा मामला का खुलासा हो पाएगा. शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा. वहीं, दूसरी ओर घर में बने खाना और प्रयोग में किए हुए तेल को भी लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है. इसकी रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: ‘केस होई देखल जाई…’, सीवान में धमकी दे रहा शहाबुद्दीन का बेटा! सामने आया AUDIO, जानें मामला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *