
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। सीतामढ़ी-सोनबरसा रोड में एनएच 22 पर बथनाहा थाना क्षेत्र के ध्रुव कॉलेज पांच माइल के नजदीक शनिवार सुबह लगभग 8:00 बजे बस ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हुए हैं।
इस हादसे से में दो लोगों की स्थिति अत्यंत नाजुक है। उनकी भी मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
कैसे हुआ हादसा
सीएनजी ऑटो चालक सोनबरसा का शंभू मंडल पैसेंजर्स को लेकर सीतामढ़ी की ओर जा रहा था। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से यह घटना हुई बताई गई है। घटनास्थल पर चीख- पुकार मची है।
यह भी पढ़ें
Bihar News: जीबी रोड में नशे की हालत में युवक, पुलिस ने ली तलाशी तो सन्न रह गया दिमाग
Bihar News: बिहार के 40 कॉलेजों की मान्यता रद्द, इस वजह से शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला