BIHAR NEWS : Auto collides with crane; seven people died


Advertisements

BIHAR NEWS :  बिहार (BIHAR) की राजधानी पटना (Patna) में  एक बड़ा हादासा हो गया। एक क्रेन से ऑटो रिक्शा की टक्कर की वजह से इस हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई है। BIHAR NEWS

 बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

कंकड़बाग थाना क्षेत्र में न्यू बाईपास पर रामलखन पथ मोड़ के समीप एक ऑटो को क्रेन ने टक्कर मार दी थी, पुलिस ने बताया। ऑटो में आठ व्यक्ति सवार थे। इनमें से चार मौके पर मर गए। तीन अन्य घायलों ने अस्पताल ले जाते समय  दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। BIG BREAKING

बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा मीठापुर से जीरो माइल की तरफ से जा रहा था, तभी मेट्रो निर्माण कार्य में लगी क्रेन से उसकी टक्कर हो गई। इधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

CYBER FRAUD : साइबर फ्रॉड का नया तरीका

सुबह खाली पेट चीकू खाने के हैं ढेरों फायदे

ऑटो चालक हुआ फरार

पटना न्यू बाईपास पर यह बड़ा हादसा हुआ। हादसे में ससुर, बेटी-दामाद और नाती समेत कुल सात लोगों की जान चली गई। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित राम लखन पथ का है।

सुबह करीब 3:44 पर मेट्रो बाईपास पर क्रेन से पटना मेट्रो के निर्माण का काम किया जा रहा था। इसी दौरान पुराने बस स्टैंड की तरफ से आ रहे ऑटो रिक्शा की क्रेन से टक्कर हो गई। टेंपो पर कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई।

राम नवमी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप

जानिए, कन्या पूजन  करने का सही तरीका और महत्व

 सीसीटीवी में सामने आई सच्चाई

बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही बरते जाने के कारण यह हादसा हुआ। पटना मेट्रो के कार्य समय क्रेन के आसपास कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था। घटना के बाद बिना किसी को सूचना दिए क्रेन चालक क्रेन लेकर मौके से फरार भी हो गया।

चैत्र नवरात्र में अष्टमी और नवमी पर ऐसे करें हवन

BJP RELEASED ANOTHER LIST OF UP

Loading…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *