
– रविवार को नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुआ था मैत्री मैच
– सीजीएम अभिनव यादव को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में न्यायाधीश इलेवन और डीएम इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। न्यायाधीश इलेवन ने डीएम इलेवन की टीम को चार विकेट ने पराजित किया। सीजेएम अभिनव यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
रविवार को आयोजित मैत्री मैच 20-20 ओवरों का खेला गया। पहले खेलते हुए डीएम इलेवन की टीम ने 128 रन बनाए। सीडीओ पूर्ण बोरा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। रवि तोमर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। अपर जिला जज श्रेयश शुक्ला ने डीएम अंकित अग्रवाल और एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह का विकेट लिया।
जवाब में न्यायाधीश इलेवन की ओर से सीजेएम अभिनव यादव ने 50 रनों से अधिक की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। डीएम ने जूनियर मजिस्ट्रेट प्रतीक त्रिपाठी का कैच लिया। न्यायाधीश शिवानंद गुप्ता सीडीओ की बॉल पर स्टंप हुए।
खेल का समापन होने के बाद न्यायाधीश, डीएम, एसपी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया। मैच में बेस्ट फील्डर जिला जज मदनपाल सिंह, बेस्ट कैचर डीएम अंकित अग्रवाल, बेस्ट बल्लेबाज सीडीओ पूर्ण बोरा, बेस्ट बॉलर अपर जिला जज श्रेयश शुक्ला को चुना गया।