– पुलिस का दावा, खुद ही कार सवारों के संग गई है युवती, कर ली है शादी
संवाद न्यूज एजेंसी
शिवाला कलां (बिजनौर)। कार में सवार एक महिला को दो युवकों ने धक्का देकर बाहर सड़क पर फेंक दिया जबकि उसकी बेटी को लेकर फरार हो गए। अपहरण का शोर मचा तो पुलिस ने भी कार सवारों का पीछा किया। बाद में युवती ने पुलिस को फोन कर अपनी मर्जी से कोर्ट में शादी कर लेने का दावा किया है।
कस्बा चांदपुर निवासी एक महिला अपनी बेटी को उपचार के लिए जनपद अमरोहा से दवाई लेने के लिए गई थी। लौटते समय अमरोहा से एक कार में बैठकर वापस आ रही थी। कार में दो युवक भी सवार थे। नूरपुर-अमरोहा मार्ग पर फीना के निकट तिराहे पर पहुंचे तो महिला ने चालक से कार रोकने को कहा।
आरोप है कि इसी दौरान कार सवार युवकों ने महिला को धक्का देकर सड़क पर फेंक दिया और उसकी बेटी को कार में लेकर नूरपुर की ओर भाग गए। महिला के शोर मचाने पर पुलिस की पीआरवी 112 ने कार का पीछा किया। मगर, सफलता हाथ नहीं लगी। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी है।
युवती का अपहरण नहीं हुआ है, वह खुद ही अपनी मर्जी से कार सवार युवक के संग गई है। युवती ने बाद में पुलिस को फोन करके बताया है कि उसने कोर्ट में शादी कर ली है। उसके परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। युवती ने शादी का प्रमाण पत्र भी पुलिस को भेजा है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। – सर्वम सिंह, सीओ चांदपुर