
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। वर्धमान कॉलेज में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। वर्धमान क्रिकेट एकेडमी और एनसीए निर्मलियन क्रिकेट एकेडमी नूरपुर के बीच खेला गया। वर्धमान क्रिकेट एकेडमी 65 रनों से विजयी बनी।
वर्धमान क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। सुल्तान ने 52 रन, उत्कर्ष ने 47 रन, राजवंश 5 रन बनाकर नाबाद रहे। एनसीए नूरपुर की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान नमन चौहान ने 33 रन, सुहैल खान ने 22 रन बनाए।
वर्धमान क्रिकेट एकेडमी से सार्थक राणा मेन ऑफ द मैच रहे। मैच के अंपायर हिमांशु कुमार और मोहसिन खान रहे। वर्धमान कॉलेज प्रबंध समिति सचिव अर्जुन साहू, प्राचार्य प्रोफेसर सीएम जैन व प्रबंध समिति सदस्य बीके सिंह देव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। वर्धमान क्रिकेट एकेडमी के सचिव डॉ. शांतनु काकरान ने बताया कि ऐसे मैच नियमित रूप से कराने पर खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।