Bikaner Crime : क्रिकेट मैच पर हाईटेक सट्टा लगाते छह जने गिरफ्तार Abhay India


Bikaner. Abhayindia.com पुलिस थाना नोखा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच पर अलग-अलग आनलाईन एप्पलीकेशन के माध्यम से हाईटेक सट्टा करते छह जनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास क्रिकेट मैच पर आनलाईन एप्पलीकेशन द्वारा लाखों रुपये का आनलाईन हिसाब-किताब मिला है। इसके अलावा क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने में उपयोग में लिये जा एन्ड्राईड मोबाईल व 73540 रूपये सट्टा राशि जब्त की गई है। इन आरोपियों को सट्टा लाईन देने वाले बुकी रोनक बांठिया, रामलाल उर्फ आरएल झंवर तथा मकान मालिक गौरीशंकर विश्नोई को नामजद कर तलाश जारी है। आरोपियों से सट्टा खेलने व सट्टा खिलाने वाले संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन तथा एएसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान व सीओ नोखा संजय बोथरा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा आलोक सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर विश्व कप के क्रिकेट मैचों पर लगाये जाने वाले सट्टा की रोकथाम व कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इस पर टीम ने वेयर हाउस के पास मोहनपुरा स्थित मकान पर दबिश दी गई।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों का विवरण…

1. अमित जैन पुत्र बच्छराज जैन उम्र 28 साल निवासी जैन मन्दिर के पास पांचू पुलिस थाना पांचू बीकानेर

2. दिलीप ईनाणी पुत्र ताराचन्द ईनाणी उम्र 40 थाना नोखा बीकानेर साल निवासी तिरूपती नगर नोखा पुलिस,

3. महावीर मून्दड़ा पुत्र जवाहर मल मून्दड़ा उम्र 35 साल निवासी जोरावरपुरा नोखा पुलिस थाना नोखा बीकानेर,

4. ओनू पुत्र बाबूलाल भटटड़ उम्र 31 साल निवासी रोडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर,

5. महेश लाखोटिया पुत्र मनसुख लाखोटिया उम्र 38 साल निवासी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला 40
बीकानेर,

6. रामप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र मामराज बिश्नोई उम्र 38 निवासी उड़सर पुलिस थाना जसरासर बीकानेर

पुलिस टीम : आलोकसिंह पुनि, मूलाराम, गणेश गुर्जर कानि, बलवान सिंह एचसी, सुरेश कुमार कानि, निर्मला मकानि पुलिस थाना नोखा, अनिल कानि, दीपक यादव हैडकानि साईबर सैल बीकानेर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *