रायपुर से बिलासपुर 30 किलो चांदी लेकर आ रहा था चालक, चेंकिंग पाइंट लगाकर बाहर राज्य व क्षेत्र से आने- जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
Publish Date: Sun, 10 Sep 2023 12:15 PM (IST)
Updated Date: Sun, 10 Sep 2023 12:15 PM (IST)
बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जांच अभियान के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने कार से 30 किलो चांदी जब्त किया है। इसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है। चालक कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई कर मामले की जांच कर रही है।
बिलासपुर पुलिस आगामी विधानसभा निर्वाचन व कानून, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को चेंकिंग पाइंट लगाकर बाहर राज्य व क्षेत्र से आने- जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। शनिवार को सिविल लाइन की टीम महाराणा प्रताप चौक व राजीव गांधी चौक में जांच कर रही थी।
इस दौरान कार रायपुर की ओर से बिलासपुर आ रही थी। पुलिसकर्मियों ने कार की तलाशी ली। तब चांदी की पायल व करधन 30 किलो बरामद किया गया। इसकी कीमत 21 लाख रुपये आंकी गई है पूछताछ करने पर कार चालक ने अपना नाम मोहित पटेल (21) कमल विहार रायपुर निवासी बताया। उन्होंने जेवर के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किया।