Bilaspur News:कार व टाटा मैजिक वाहन से 5. 60 की नई साड़ियां जब्त – New sarees worth Rs 5 seized from car and Tata Magic vehicle


वाहनों से चोरी छुपे साड़ियों का परिवहन किया जा रहा है। शनिवार को जांच अभियान के दौरान तखतपुर पुलिस ने कार व टाटा मैजिक वाहन से भारी मात्रा में साड़ियां जब्त की है। जिसकी कीमत पांच लाख 60 हजार रुपये है। पुलिस मामले की पुलिस इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश

Publish Date: Sat, 09 Sep 2023 05:30 PM (IST)

Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 05:30 PM (IST)

Bilaspur News:कार व टाटा मैजिक वाहन से 5. 60 की नई साड़ियां जब्त

बिलासपुर। वाहनों से चोरी छुपे साड़ियों का परिवहन किया जा रहा है। शनिवार को जांच अभियान के दौरान तखतपुर पुलिस ने कार व टाटा मैजिक वाहन से भारी मात्रा में साड़ियां जब्त की है। जिसकी कीमत पांच लाख 60 हजार रुपये है। पुलिस मामले की पुलिस इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया है।

आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर तखतपुर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार चेक प्वाइंट लगाकर क्षेत्र में परिवहन व भंडारण करने वाले संदेहास्पद सामाग्रियों की चेकिंग अभियान चलाया गया। शनिवार को तखतपुर पुलिस द्वारा मोढ़े मार्ग तखतपुर व ग्राम चोरहा नवागांव चौकी जूनापारा में चेकिंग प्वाइंट लगाकर लगातार वाहनों को चेकिंग की गई।

ग्राम मोढे चेकिंग स्थल में बिलासपुर से ग्राम देवरहट की ओर जा रही टाटा मैजिक में भारी मात्रा में साड़ी लोड थी। पुलिस की टीम वाहन चालक से साड़ी के बारे में जानकारी ली। राजेश कश्यप पिता द्वारिका (42) हरनाचाका थाना लालपुर जिला मुंगेली ने साड़ी को अपना बताया। लेकिन साड़ी के संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

वाहन में करीब 149 नग साड़ी व 163 नग अन्य कपड़े थे। जिसकी कीमत दो लाख 60 हजार रुपये है। पुलिस ने राजेश के कब्जे से साड़ी जब्त की गई है। इसके बाद ग्राम चोरहा नवागांव नाका स्थल में बिलासपुर से लोरमी की ओर जा रही कार में भरी 248 साड़ी जिसकी कीमत करीबन तीन लाख रुपये को पवन माखिजा पिता बलरामर (22) जूना बिलासपुर के कब्जे से जप्त किया गया। कुल 397 नग साड़ी व 163 नग अन्य कपड़ समेत कुल पांच लाख 60 हजार रुपये को जप्त कर इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *