
-सदर पुलिस को नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। पुलिस थाना सदर की टीम ने मंडी भराड़ी पुल पर नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक को 1.914 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी भराड़ी पुल के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार में चालक अकेला था। पुलिस ने उससे जब पूछताछ की तो वह घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी शुरू कर दी। तलाशी में कार के अंदर से 1.914 किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान रामलाल (31) निवासी जोरला डाकघर बल्ह तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है।