
क्रिकेट विश्वकप के फाइनल को लेकर लोगों में उत्साह, रौड़ा में लगाई जाएगी बड़ी स्क्रीन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह है। फाइनल मैच को बड़ी स्क्रीन पर दिखाए जाने की तैयारियां चल रही हैं।
शहर के रौड़ा सेक्टर स्थित रामलीला मंच पर विश्वकप फाइनल मुकाबले को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा जाएगा। इसे लेकर पूर्व पार्षद आदित्य मोहन कश्यप ने स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर तैयारियां की है। मैच को देखने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को संदेश भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत बंदला में भी युवा एक साथ फाइनल मैच को एक साथ बड़ी एलईडी पर देखेंगे। इसके अलावा शहर में कई अन्य स्थानों पर भी दुकानदारों की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। फाइनल मैच को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है। क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी की भी तैयारी कर रखी है। उनको पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरी बार विश्व विजेता बनेगी।