घुमारवीं में व्रत के चावल से लोगों के बीमार होने के बाद भी नहीं जागा खाद्य सुरक्षा विभाग
-दुकानदारों को मिला मिलावटी व्रत चावल को ठिकाने लगाने का मौका
-विभागीय अधिकारी बोले,छुट्टियों के कारण नहीं हुई कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं(बिलासपुर)। सरकार के निर्देश के बाद भी खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर सतर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं, सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए जिले में धड़ल्ले से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही है। इसके बावजूद विभागीय कार्रवाई न के बराबर है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनाओं वाले क्षेत्र में जाकर दवाइयां, अन्य सामग्री लोगों में वितरित कर खान-पान संबंधित जानकारी दी जा रही है। रविवार को घुमारवीं और आसपास के क्षेत्र में तीन-चार अलग-अलग मामलों में व्रत के चावलों से बनाई गई खीर खाने से कई लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। जहां उपचार करने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ है। इस मामले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, क्योंकि नवरात्रों में ज्यादातर लोग व्रत के दौरान ऐसे चावलों की खीर खाते हैं। इस घटना के बाद लोगों के मन में डर बैठ गया था। हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए
तुरंत सक्रिय होकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शहर में किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
वहीं, घुमारवीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए घुमारवीं बाजार में एक दुकान से ऐसे ही चावलों की एक बोरी अपने कब्जे में ले ली थी। मामले से संबंधित खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से अभी तक ऐसी कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि है कि खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई करने को लेकर कतई गंभीर नहीं है। क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी विभाग हरकत में नहीं आया है, जबकि इस घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद उक्त दुकानदारों ने मिलावटी सामान को ठिकाने लगा दिया होगा। किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न होने के चलते खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
विभाग जल्द कार्रवाई शुरू करेगा
विभाग के पास इससे संबंधित शिकायत आई है जो 1100 के माध्यम से की गई थी । छुट्टियों के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई थी । लेकिन इस घटना को ध्यान में रखते हुए विभाग जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगा।
महेश शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बिलासपुर।