संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Wed, 13 Sep 2023 06:19 PM IST
झंडूता (बिलासपुर)। झंडूता पुलिस ने एक वाहन से चार किलो चूरापोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश करेगी। पुलिस छानबीन कर रही है कि आरोपी ने नशा कहां से लाया और कहां इसकी सप्लाई की जानी थी। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने पीएनबी शाखा झंडूता के नजदीक कार को चेकिंग के लिए रोका। कार की सीट पर रखी बोरी को खोला तो इसमें 4 किलो 100 ग्राम (भुक्की) चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी कार चालक रोहल गांव के चुनी लाल को गिरफ्तार कर लिया है। कार नंबर एचपी 89 5116 को भी कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी झंडूता विनोद कुमार ने मामले की पुष्टि की है।