Bilaspur News: जांच के दौरान कार में मिले 93 लाख के जेवर और पांच लाख रुपये – Jewelery worth Rs 93 lakh and Rs 5 lakh found in the car during investigation


विधानसभा निर्वाचन आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर जांच की जा रही है। शनिवार की रात चले अभियान के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने एक वाहन से 93 लाख के जेवर जब्त किए हैं।

Publish Date: Sun, 15 Oct 2023 04:58 PM (IST)

Updated Date: Sun, 15 Oct 2023 04:58 PM (IST)

Bilaspur News:  जांच के दौरान कार में मिले 93 लाख के जेवर और पांच लाख रुपये

Bilaspur News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। विधानसभा निर्वाचन आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर जांच की जा रही है। शनिवार की रात चले अभियान के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने एक वाहन से 93 लाख के जेवर जब्त किए हैं। वहीं, कोतवाली पुलिस ने खपरगंज में एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये जब्त किए। पुलिस जेवर और रुपयों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर शहर के सभी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात जांच अभियान शुरू किया गया। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर 14 जांच पाइंट बनाए गए। जांच के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने देवकीनंदन चौक में एक संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन की तलाशी में सोने के जेवर मिले।

जेवर के संबंध में पूछताछ के दौरान कार का चालक गोलमोल जवाब दे रहा था। उसके पास जेवर के दस्तावेज भी नहीं थे। पुलिस ने जेवर जब्त कर लिया है। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने खपरगंज स्थित कबाड़ी लाइन में एक व्यक्ति के पास से पांच लाख 61 हजार रुपये जब्त किए। पूछताछ में गोलमोल जवाब मिलने पर पुलिस ने रुपये जब्त कर लिए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *