संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 07 Sep 2023 12:11 AM IST
बिलासपुर। कोट कहलूर थाना के तहत गांव बैहल में नकाबपोश युवकों ने कार चालक पर हवाई फायर कर दिया। आरोपी युवकों ने पहले कार चालक को रोका। जब वह भाग गया तो हवा में फायर कर दिया। शिकायत कोट कहलूर थाना में दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में विजय कुमार निवासी गांव बैहल तहसील श्री नयनादेवी जी जिला बिलासपुर ने बताया है कि मंगलवार रात करीब 10 बजे कार में घर आ रहा था। घर के नजदीक पहुंचा तो बाइक के साथ सड़क किनारे खड़े तीन युवकों ने रुकने का इशारा किया। उन युवकों ने अपने मुंह ढक रखे थे। कार रोकी और हल्का सा शीशा खोला तो एक ने कहा कि यही विजय है। डर के मारे एकदम से शीशा बंद कर दिया और कार लेकर भाग गया। थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। ऐसा लगा जैसे उन युवकों ने हवाई फायर किया है। हालांकि कोई चोट नहीं आई है। डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।